रिश्तों की पूर्णता की सीख गुरु पूर्णिमा

"संबंधों में पूर्णता का अहसास का त्योहार है गुरु पूर्णिमा"
शास्त्र में कहा गया है गुरु मात पिता गुरु बंधु सखा तेरे  चरणो में स्वामी मेरे कोटि प्रणाम
आज हम गुरु पूर्णिमा  परअपने गुरुतत्व की पूजा कर जो भी अपने गुरु से सीखा है उसकी कृतज्ञता दे कर अपने अपने गुरु को याद कर गुरुपूर्णिमा मनाते है
जैसा की विदित है कि आज के इस कलयुग में न जाने कितने गुरू जो अपना गुरु का दायित्व पूर्ण करने के बाद भी किसी अभाव में या अपने स्वभाव या किसी लगाव के कारण वृद्धआश्रम में जीवन गुजार रहे है
अपने अपने गुरु को याद कर पूजन कर उन असहाय गुरुओ पर भी अपने ध्यान दे।एवं अपने सभी रिश्ते माता पिता भाई दोस्त कब बीच कही अतीत की घटना से कड़वाहट हो उसे आज दूर कर गुरुपूर्णिमा त्योहार को पूर्ण कर अपने अपने गुरूओ को इन रिश्तों कीपूर्णता की दक्षिणा दे
www.krishnaguruji.com
#gurupurnima2019 #healing #astrology #purnima#divineastrohealing #krishnaguruji

Comments

Popular posts from this blog

ममता कुलकर्णी से महामंडलेश्वर बनने में ग्रहों का योगदान

Dhan Teras Medicine Day dedicated to doctors Medicine Merchants, Hospitals

महाकुंभ 2025: ग्रहों की चाल ने क्यों किया मोनालिसा को वायरल?