शनि मकर राशी में प्रवेश घरेलू उपाय

पुत्र के कमरे मकर में पिता पुत्र का मिलन30 वर्ष बाद

शनि ग्रह मकर राशी में 24 जन को सुबह 9.54 मिनट पर प्रवेश करेगे जहा उनके पिता सूर्य देव 15 तारीख मकर संक्रांति में  मकर राशी में प्रवेश कर चुके है।30 वर्ष पहले शनि जब मकर राशि मे आये थे तब देश की प्रमुख 3 घटना दे गए थे
21मई 91  प्रधनमंत्री राजीव  गांधी की अकाल मृत्यु  6 दिसम्बर 92 बाबरी मस्जिद   ।बॉम्बे  बम ब्लॉस्ट 12 मार्च 93
सूर्य शासन शनि देव प्रजा।वर्तमान के चलते हालात देख शनिदेव ने मकर राशि मे प्रवेश के पहले ही अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए है ।शनि क़ानून का देव है
वर्तमान परिस्थितियों में  नए बने कानून के चलते प्रजा एवम राजा में लड़ाई चल रही है।आगे क्या होगा इस अस्थिरता असन्तोष को शनि देव ठीक करेगे ऐसा मेरा मत नही। 

आइये ग्रहों के इन प्रभाव कम करने के लिए सभी राशियों के लिये कुछ गृहस्थ उपाय करें।

1  अपने पुत्र के कमरे में जा पुत्र के साथ जा चाय पिये 
कोई भी कारण बनाए पुत्र के कमरे में पुत्र/पुत्री के साथ बैठ बात करने का एवम ग्रहों के इस परिवर्तन को जीवंत करे
अगर आपके पुत्र या पुत्री बाहर है या आपसे कोई कारण से दूरी बनाये है ।आप आगे चल उनसे बात करे सब कुछ भुल।यहॉ पुत्र पुत्री भी करे ग्रह आपके जीवन मे रिश्तों के रूप में है।सूर्य पिता चंद्र माँ मंगल भाई बहन ।बुध मामा गुरु पति शुक्र पत्नी शनि आपके अधीनस्थ
2 अपने अधीनस्थ कर्मचारी या नोकर या जो आपके घर बाई काम करती हो उसके घर अचानक जा उसे कोई गिफ्ट दे या मिठाई दे।एवं अचानक मिलने वाली खुश दे जो आपके जाने पर मिलेगी।आपके अधीनस्थ आपके जीवन मे शनि देव है
3 डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग के येह उपाय आपको ग्रहों की मारक क्षमता कम करने एवम आपकी सहनशक्ति को बढ़ाने में  अलौकिक मदद करेंगे  ।
कृष्णा मिश्रा गुरुजी
संथापक डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग
www.krishnaguruji.com

Comments

Popular posts from this blog

ममता कुलकर्णी से महामंडलेश्वर बनने में ग्रहों का योगदान

Dhan Teras Medicine Day dedicated to doctors Medicine Merchants, Hospitals

महाकुंभ 2025: ग्रहों की चाल ने क्यों किया मोनालिसा को वायरल?