संदेश

केतु लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राहु का वृषभ राशि मे आना फ़िल्म जगत के लिए तबाही का संदेश

राहु का वृषभ राशि मे आना फ़िल्म जगत की तबाही का संदेश आज से राहु केतु का राशि परिवर्तन हो रहा है। राहु देव 18 वर्ष पूर्व जब वृषभ राशि मे आये थे 2002 में फ़िल्म जगत के लिये अच्छा नही था सलमान खान का हिट एंड रन केस जिसमे सलमान की गाड़ी ने फुटपाथ पर सोते लोगो को मुम्बई में दुर्घटना की थी। अभी भी फ़िल्म जगत के हालात ठीक नही ।राहु देव का सबसे बड़ा फर्क येह पड़ता है जिससे आप पसंद करते है।उसे ना पसंद करने लगते है कोई पुरानी बात निकल कर आती है जिसे आप भूल गए होते है वोह आपकी तकलीफ का कारण बनती है   27 नवम्बर तक और परेशानी बढ़ेगी.राहु देव ड्रग नशे के कारक है एवम जेल के भी, शनि देव स्वयम राशि मे जब भी अपनी राशि मे आते है न्याय करते है राहु केतु के माध्यम से।ड्रग वाले जेल जाना शुरू हुए है कोई पुरानी बात निकल कर आती है जैसे दीपिका पादुकोण की तीन साल पुरानी ड्रग की चैट करण जौहर की ड्रग पार्टी सभी से मेरा निवेदन है कुष्ट रोगी वृद्ध अनाथ को आवश्यकता का सामान दे।मंदिर में ध्वजा लगवाए ।गणपति की आराधना करें