संदेश

Covid19 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना तुझे सजा जरुर मिलेगी

चित्र
कभी जीवन मे ऐसे भी पल आएगे सोचा ना था।सामने बैठा था मेरे लेकिन वो मेरा न था।ना उसे गले लगा सकता था।ना सीने से लगा सकता था।कोरोना माना तू एक वायरस है।तेरे जैसे वायरस पहले भी आये  चले गए।लेकिन तूने जो इंसान को इंसान से दूर करने की सज़ा दी है बुखार खासी कफ तो हमेशा आते जाते रहते है पर इंसान को इंसान से दूर मत कर।।भले बड़ा अपना कहर मंजूर है तेरा बुखार खासी पर एक माँ को बच्चे से दूर मत कर.  लाख तू सोशल डिस्टनिंग् से दूर कर लेगा।पर दिलो से नही दीवाली ईद पर फिर गले मिलेंगे ।पर तेरे नमो निशान नही मिलेंगे।Tb इबोला स्वाइन फ्लू स्वेन नही को मार भगाया।तेरे भी  वैक्सीन बनाएगे।इंसान से इंसान को दूर करने की सज़ा तुझे अवश्य दिलाएंगे https://youtu.be/aSu4sJnst0I