संदेश

corona लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना तुम कौन हो

 " कोरोना तुम कौन हो"   "भय बिन प्रीत न होय रामा" को सार्थक करते हुए, अपने एवं अपनो में ही निस्वार्थ प्रेम बसता है बताने वाले,कलयुग में जो भी गलत काम होते थे  उसको तत्काल बंद करने वाले,पर्यावण को स्वच्छ स्वस्थ एवम प्रकृति  के साथ जो मानव ने अत्याचार किया उसका अहसास कराने वाले, सब मंदिर बंद करवा अपने अंदर ही भगवान है इसका अहसास कराने वाले। जो आपकी मदद करे उसको भगवान मान उसकी कृतज्ञता में ताली,थाली बजाने वाले इस अस्थाई शरीर को स्थायी मान अपने यश मद,पैसे, अहंकार से अपनी शोहरत पर आसमाँ में उड़ने वालो को जमीन का अहसास  कराने वाले  कोरोना तुम कौन हो एक दिन सबको जाना है पर मुफ्त में मिल रही श्वास की महत्ता का अहसास दिलाने वाले मानव को आज तक कि सब भूलो का प्रयाश्चित करवाने वाले कोरोना तुम कौन हो।पूरे विश्व को एक करने वाले कोरोना तुम कौन हो बोहत हो चुका तुम्हारा खेल ले ली तुमने न जाने कितनों की जान',अपना कहर कम करो हम भी मानव है तुम्हारे खात्मे की दवाई जरूर बनाएंगे इंसान से इंसान को दूर करने की सज़ा तुम जरूर दिलाएंगे । चेचक स्वाइन फ्लू  इब...