Posts

Showing posts with the label #krishnaguruji #Knowledge #Kahawate #Kalyugpuran #divineastrohealing # blog

कलयुग पुराण कृष्णा गुरुजी

Image
https://youtube.com/playlist?list=PLhhjKzFN1OBeNVsqA2oEv_wbtfl-wbaOm&si=J05u1tG3hBkLK6ku  कलयुग पुराण। संपादकीय स्वयं के मुख से मेरा नाम कृष्णा कांत मिश्रा आध्यात्म जगत में कृष्णा गुरूजी के नाम से लोग जानते है रामायण में एक चोपाई है।। "संत ,बिटव्, सरिता ,गिरी,धरणी पर हित हेतु इनकी करनी अर्थ है संत वृक्ष नदी पर्वत धरती अपने लिए नहीं दूसरो के लिए बने है। जो की कटु सत्य है पर न जाने क्यूं संत अधिकांश पर हित की बजाय स्वयं संस्था हित में आ गए उसके बाद कही न कही हमारा वैदिक रीति रिवाज ने अपना मूल अस्तित्व खो कर भय ओर लालच के माध्यम बन गए जिसमे अधिकांश दोष हम जयसेवजन मानस का है जिन्होंने कारण जाने बगैर स्वीकार करना चालू कर दिया उसी रूपी में जो पहले था हर जगह परिवर्तन हुआ युग परिवर्तन हुआ में एक आम इंसान हु गृहस्थ का दिव्यांग भी हु पर अपनी दिव्यांगता को कभी अपने ऊपर हावी नही होने दिया।। 2 कलयुग पुराण क्यू आज इस पुस्तक के माध्यम से सभी पंथों की बाते आज के युग के युवा किसी प्रकार ग्रहण करे इसके बारे में बताया गया है आज हर युवा तर्क मांगता है बगैर तर्क लॉजिक के स्वीकार नहीं करता उसी प...

,बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ क्यू ?

Image
  जीवन आपका सुझाव मेरा क्या बिल्ली का रास्ता काट कर जाना अभी भी अशुभ है  अतीत की आस्था परंपरा को हम आज तक ले कर। चल रहे है पर सब कुछ बदल लिया अधिकांश लोग अपनी सोच बदलने में भय व्याप्त है जिस प्रकार आज भी अधिकांश लोग बिल्ली के रास्ता काट जाने पर रुक जाते है ।और किसी और के जाने पर जाते है या रास्ता बदल लेते है मेरी व्यक्तिगत सोच में हमारे ऋषि मुनि बुजुर्गो ने बिल्ली के रास्ते काटने पर क्यू अशुभ बोला।क्यू की पहले गांव में जंगली जानवर का भय होता था एवम सबसे पहले बिल्ली को आभास होता था,एवम बिल्ली कभी रास्ता क्रॉस नही करती कोई जानवर के भय से रास्ता क्रॉस करती थी।हमारे बुजुर्ग ने जगली जानवर के भय से जोड़ बिल्ली रास्ता काटे तो थोड़ी देर बाद रास्ता काटने को अशुभ बता डर पैदा किया जो आज के युग में इतना प्रासंगिक नही रहा।आज लोग घर में बिल्ली पाल रहे है  अतः कोई भी चीज स्वीकार करते वक्त तर्क जरुर ढूंढे आपका सबसे बड़ा ईश्वर समय है जिसका उपयोग सोच समझ कर करे।सब कुछ खरीद सकते है समय नही https://en.wikipedia.org/wiki/Krishna_Mishra?wprov=sfla1