,बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ क्यू ?


  जीवन आपका सुझाव मेरा


क्या बिल्ली का रास्ता काट कर जाना अभी भी अशुभ है 


अतीत की आस्था परंपरा को हम आज तक ले कर। चल रहे है पर सब कुछ बदल लिया अधिकांश लोग अपनी सोच बदलने में भय व्याप्त है

जिस प्रकार आज भी अधिकांश लोग बिल्ली के रास्ता काट जाने पर रुक जाते है ।और किसी और के जाने पर जाते है या रास्ता बदल लेते है

मेरी व्यक्तिगत सोच में हमारे ऋषि मुनि बुजुर्गो ने बिल्ली के रास्ते काटने पर क्यू अशुभ बोला।क्यू की पहले गांव में जंगली जानवर का भय होता था एवम सबसे पहले बिल्ली को आभास होता था,एवम बिल्ली कभी रास्ता क्रॉस नही करती कोई जानवर के भय से रास्ता क्रॉस करती थी।हमारे बुजुर्ग ने जगली जानवर के भय से जोड़ बिल्ली रास्ता काटे तो थोड़ी देर बाद रास्ता काटने को अशुभ बता डर पैदा किया जो आज के युग में इतना प्रासंगिक नही रहा।आज लोग घर में बिल्ली पाल रहे है 

अतः कोई भी चीज स्वीकार करते वक्त तर्क जरुर ढूंढे आपका सबसे बड़ा ईश्वर समय है जिसका उपयोग सोच समझ कर करे।सब कुछ खरीद सकते है समय नही

https://en.wikipedia.org/wiki/Krishna_Mishra?wprov=sfla1

Comments

Popular posts from this blog

महाशिवरात्रि संदेश संयुक्त परिवार दिवस

This Diwali energize your home & self with simple step-by-step cleaning tips by Krishna Guruji

अपने संस्कारों को बच्चों के हाथों आधुनिकता और फूहड़ता की बलि न चढ़ने दें