महामारी में हुई मेरी भगवान से बात
https://krishnaguruji.blogspot.com/2021/05/blog-post_14.html कोरोना काल के लॉक डाउन में मेरी भगवान से बात चीत- सादर नमन में तो धन्य हो गया आज आपके दर्शन पा कर भगवान-अरे बेटा में तो तेरे साथ ही तो हु। भ से भूमि। ग से गगन वा से वायु अग्नि न से नीर जल सब कुछ तो तुझे दे कर भेजा हे कभी यात्रा में अपने ड्राइवर का चेहरा देखा है।अरे जब ट्रेन में जाता हे तो ड्राइवर का चेहरा देखता हे।फ्लाइट में पायलट का।वैसे ही तेरी जीवन यात्रा में तेरे पास हु में तो हर पल तेरी श्वास के साथ हु।जैसे तेरी कार ड्राइवर चलाता है वैसे ही मेरी तेरी श्वास चलाता हु।तेरी हर बात का पालन उसी प्रकार करता हु जिस प्रकार तेरी गाड़ी का ड्राइवर तेरी हर बात तेरी मर्जी के हिसाब से चलता है।में भी चलता हु।तू अच्छे काम करे तो भी साथ।बुरे करें तो तुझे याद दिलाता हु यह रास्ता गलत हे।पर फिर भी तू चलने का बोलता में चल देता हु।मेने तुझ पर कोई पाबंदी नहीं लगाई मेने पूछा- भगवान यह सुख दुख क्यों महामारी में तूने मेरे अपनो की जान ली इतना दुख जीवन संकट में ला दिया भगवान-बेटा इसका चिंतन तू ही कर ऐसा क्यों हुआ। मेने पूछा-मेरे परि...