संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

में औऱ मेरी स्वार्थी दीवाली की बधाई #Krishnaguruji

चित्र
में और मेरी दीवाली की स्वार्थी बधाई # Diwali #Motivation  #Krishnaguruji #Diwali2023 #Diwaliwish2023 #Tranding Blog, सालों से दीवाली,दशहरे पर्व मनाते आ रहे है  बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद एवम छोटो को प्यार देते आ रहे है गत वर्षों से न जाने समाज को क्या हुआ की त्योहार भी अपने धर्मो के हिसाब से  बांट लिये। रही बात मेलजोल ,आने जाने की वो भी अपने स्वार्थ एवम इगो से बांध ली। आज कही जाने की सोचते है तो प्रश्न आता है वो नही आया तो में क्यों जाऊ। येह हमे हमसे ओहदे ,पद, में बड़े ,जहा हमारा स्वार्थ जुड़ा है उन लोगो के बारे में सोचने में नहीं आता वहां हैम तत्काल पोहच अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते है  ऐसा क्यों उसका फ़ोन नही आया तो में क्यों लगाऊ  ।कही में छोटा न बन जाऊं त्योहार आते ही इसलिये है कि आपस मे मेल जोल बना रहे। पर हम आपस मे मेलजोल बढ़ाने की बजाय हमारे स्वार्थ, अहंकार से मेल जोल ज्यादा रखना चाहते  है। बड़े रुतबे से व्हाट्सएप या फेसबुक पर आई बधाई देख अपनी प्रतिष्ठा पर गर्व करते है।पर ध्यान से देखोगे तो उसका चंद % ही एक साल में आपसे मिला है या जानता है भ्रम स्वार्थ अहंकार की दुनिया से बा

स्वयं के राम से स्वयं के रावण का दहन

चित्र
"स्वयं के राम से स्वयं के रावण का दहन" वर्षों पुरानी परंपरा विजयादशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के लिये मनाया जाता है। शास्त्र कहते है कि रावण का दाह संस्कार नहीं हुआ था।इसी लिए रावण का दहन करना एक परंपरा बन गई। इस कलयुग में रावण दहन मात्र एक खेल से बन गया है।अपने छोटे बच्चो को रावण दहन दिखाना मात्र मनोरंजन का साधन बन चुका है एवम राजनीति लोगो के लिए राजनीतिक अखाड़ा। सब जानते है कि रावण एक  सर्व ज्ञानी ब्राह्मण था जो असुर वंश में पैदा हुआ था।पर अपनी शिव साधना से शिव तांडव रच शिव की असीम कृपा का पात्र बना येह वही रावण है जिसने अपनी मंत्र शिव साधना से ग्रहों को अपने वश में किया। यहां तक राम सेतु के निर्माण के वक़्त राम द्वारा ब्राह्मण कार्य का आमंत्रण देने पर विधिवत पूजन भी  किया  किसी इंसान की मंशा एवम कर्म देखना चाहिए रावण के जन्म के बारे में सबके अलग अलग मत है।एक सम्प्रदाय तो रावण को विद्याधर कहता है आज के इस कल युग मे क्या विजयादशमी दशहरा का मतलब सिर्फ रावण दहन कर एक दूसरे को विजया दशमी की वधाई देना है ।आज के परिवेश में तो सिर्फ येह वधाई व्हाट्सएप्प फेसबुक की ब