में औऱ मेरी स्वार्थी दीवाली की बधाई #Krishnaguruji

में और मेरी दीवाली की स्वार्थी बधाई
# Diwali
#Motivation 
#Krishnaguruji
#Diwali2023
#Diwaliwish2023
#Tranding Blog,

सालों से दीवाली,दशहरे पर्व मनाते आ रहे है  बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद एवम छोटो को प्यार देते आ रहे है
गत वर्षों से न जाने समाज को क्या हुआ की त्योहार भी अपने धर्मो के हिसाब से  बांट लिये।
रही बात मेलजोल ,आने जाने की वो भी अपने स्वार्थ एवम इगो से बांध ली। आज कही जाने की सोचते है तो प्रश्न आता है वो नही आया तो में क्यों जाऊ।
येह हमे हमसे ओहदे ,पद, में बड़े ,जहा हमारा स्वार्थ जुड़ा है उन लोगो के बारे में सोचने में नहीं आता वहां हैम तत्काल पोहच अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते है
 ऐसा क्यों
उसका फ़ोन नही आया तो में क्यों लगाऊ  ।कही में छोटा न बन जाऊं
त्योहार आते ही इसलिये है कि आपस मे मेल जोल बना रहे। पर हम आपस मे मेलजोल बढ़ाने की बजाय हमारे स्वार्थ, अहंकार से मेल जोल ज्यादा रखना चाहते  है।
बड़े रुतबे से व्हाट्सएप या फेसबुक पर आई बधाई देख अपनी प्रतिष्ठा पर गर्व करते है।पर ध्यान से देखोगे तो उसका चंद % ही एक साल में आपसे मिला है या जानता है
भ्रम स्वार्थ अहंकार की दुनिया से बाहर निकलो
जाना है तो सबसे पहले अपने नोकर के घर जाओ।अपने माली के घर जाओ।जहा उनको खुशी मिले ।वहां सच्चा सत्कार होगा।
कहने को बोहत कूछ है जो आप इतने से ही समझ गए होंगे।
1अगर सर्वेंट ,वुजुर्गो के घर गए शनि देव खुश होंगे
2 अपने सफाई कर्मी के घर गए तो राहु देव खुश होंगे।
3 अगर भाई बहनों मित्रों के घर गए तो मंगल देव खुश होंगे।।
4 अगर अपने शिक्षक के घर गए तो गुरुदेव खुश होंगे।
5 अगर अपने मामा के परिवार में गए तो बुध देव खुश होंगे
6सूर्य चंद्र तो माता पिता के स्मरण से ही खुश

हो जाते है
पर येह सोच कर मत जाना कि यहां जाऊंगा तो येह ग्रह ठीक होगा।अपेक्षा रहित मिलने जाये किसी को खुशी देने घर जाए
www.krishnaguruji.comwww.krishnaguruji.com





टिप्पणियाँ

Kanchan gehani ने कहा…
Thanks guruji for sharing such a valuable information. So true to make our servants happy during occasions.
Dinu ने कहा…
Guruji pranam.
Vagaries of life delayed my reading this Gem. Sincere thanks for the eye opener.
Shall follow instructions as surely it will spread happiness.
Dinu ने कहा…
Guruji pranam.
Vagaries of life delayed my reading this Gem. Sincere thanks for the eye opener.
Shall follow instructions as surely it will spread happiness.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपने अंदर भी गुरु को खोजे

KrishnaGuruji and his DAH family celebrate Holi as Intention Day || 24March2024