Posts

Showing posts with the label #ramnavami

रामनवमी पर खुद में भी राम ढूंढे #ramnavmi2023#ramnavami

Image
  राम नवमी का त्योहार बनेगा ",पुरुषार्थ दिवस। "मुझ में राम"    "आज के युग में राम ढूंढे आज राम नवमी की बधाई के साथ राम भगवान एक पंच तत्व का शरीर ले कर धरती पर आए थे ।जिन्होने अपने रिश्तो के साथ न्याय किया वक्त आने पर।एक पुत्र के रूप में पिता की आज्ञा ।एक भाई के रूप में भाईयो को स्नेह एक पति के रूप पत्नी की रक्षा एवम एक राजा के रूप में प्रजा का कहा माना। आप में राम हे पर स्वार्थ में कही न कही पूर्णता नही आती।हम आप सब अधिकांश स्वार्थ अपने रिश्तों तक सीमित सोचअपने सेवा के दिखावे में जिंदगी निकाल रहे है आज जिस व्यक्ति ने कृतिम ऑक्सीजन की मशीन को इंवेंट किया वेंटिलेटर इंवेंट किया आज के युग के राम वो भी है जिनके कारण न जाने कितनी की जान बच रही हे अब वक्त आ गया है हम राम को उसके संदेश के साथ आज के कई लोग जो राम समान कार्य कर रहे है उनको भी कृतज्ञता का प्रणाम करे ।मेरे हिसाब से शहर का हर व्यक्ति आज राम बना हुआ है।राम के समय भी दैविक असुर थे।आज भी हे ।आप में कौन हे इसका चिंतन कर करे महामारी में किसी का दोषारोपण करने की बजाय आप क्या कर सकते हे छोटे से छोटे स्तर पर भी चिंतन कर...