रामनवमी पर खुद में भी राम ढूंढे #ramnavmi2023#ramnavami
राम नवमी का त्योहार बनेगा ",पुरुषार्थ दिवस।
"मुझ में राम"
"आज के युग में राम ढूंढे
आज राम नवमी की बधाई के साथ
राम भगवान एक पंच तत्व का शरीर ले कर धरती पर आए थे ।जिन्होने अपने रिश्तो के साथ न्याय किया वक्त आने पर।एक पुत्र के रूप में पिता की आज्ञा ।एक भाई के रूप में भाईयो को स्नेह एक पति के रूप पत्नी की रक्षा एवम एक राजा के रूप में प्रजा का कहा माना। आप में राम हे पर स्वार्थ में कही न कही पूर्णता नही आती।हम आप सब अधिकांश स्वार्थ अपने रिश्तों तक सीमित सोचअपने सेवा के दिखावे में जिंदगी निकाल रहे है
आज जिस व्यक्ति ने कृतिम ऑक्सीजन की मशीन को इंवेंट किया वेंटिलेटर इंवेंट किया आज के युग के राम वो भी है जिनके कारण न जाने कितनी की जान बच रही हे
अब वक्त आ गया है हम राम को उसके संदेश के साथ आज के कई लोग जो राम समान कार्य कर रहे है उनको भी कृतज्ञता का प्रणाम करे ।मेरे हिसाब से शहर का हर व्यक्ति आज राम बना हुआ है।राम के समय भी दैविक असुर थे।आज भी हे ।आप में कौन हे इसका चिंतन कर करे
महामारी में किसी का दोषारोपण करने की बजाय आप क्या कर सकते हे छोटे से छोटे स्तर पर भी चिंतन करे
राम नवमी का त्योहार हर वर्ष आता हे हम सब मिल के राम नवमी मनाते है राम का संदेश मर्यादा पुरषोत्तम कहलाने वाले की जीवन के गुण गान चौपाई राम लीला के माध्यम से करते है
वर्षो से हम करते आ रहे है पर हम रामजी के गुण जिसके लिए वह जाने जाते है
राम का उदाहरण सदा बड़े भाई के रूप में दिया जाता है ।
राम जी के जीवन को सक्षिप्त में कहूं तो राम जी हर रिश्ते के साथ न्याय किया को हम सब जानते है ।को भले राजा को हो पुत्र पति भाई गुरु दोस्त का हो
राम नवमी का त्योहार हम उसी जोश से इस वर्ष भी मनाएंगे
इस वर्ष यह दिवस "पुरुषार्थ दिवस के रूप में जाना जाएगा
आज भी इस धरती पर कलयुग में भी कई लोगो का जीवन राम के समान है जिन्होने हर रिश्तों के साथ न्याय किया है
पुरुषार्थ दिवस पर इन पुरुषो का सम्मान किया जाएगा एवम समाज में संदेश दिया जाएगा आज भी राम मौजूद है एवम राम के गुणों का प्रायोगिक दर्शन करा कर हर पुरुष राम जैसा हो यह संदेश दिया जाएगा.
#krishnaguruji
टिप्पणियाँ