संदेश

#दशहरा #dashara लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भिक्षा, दान क्या है।क्यों करे।किसको करे

चित्र
आपके द्वारा दी जाने वाली भीख आप पर अभिशाप तो नही बन रही अपनी भावनाओं ,दया,अज्ञात भय का व्यापार ना होने दे। आइए दान को समझे  DONATION=DO+NATION राष्ट्र निर्माण में दिया गया समय दान कहलाता है समृद्ध राष्ट्र बनता है समृद्ध नागरिकों से।समृद्ध नागरिक की पहचान खुद का एवमखुद के परिवार का   रखना एवम अपने राष्ट्र के असमर्थ नागरिकों की मदद करना असमर्थ नागरिकों की मदद में दिया गया समय, पैसा ,ज्ञान ,एक प्रकार का दान है दान को अधिकांश लोग अर्थ याने पैसे से जोड़ते है  दान क्या है जिस प्रकार तन की शुद्धी जल से।मन की शुद्धी ध्यान से।भोजन की शुद्धी घी से।उसी प्रकार धन की शुद्धी दान से दान  देना  एक स्वभाव होता है।जो बड़े भाग्यशाली लोगो को नसीब होता है .सब कुछ अस्थायी है आपका शरीर ,नाम, यश,जो चीज का निर्माण हुआ है उसका नाश तय है पर एक ऐसा कर्म जो किसी और के लिया किया गया हो  उसका नाश नही होता उसका नाम दान है दान के प्रकार धन दान तन दान मन दान बुद्धी दान तन मन धन बुद्धि के दानों को अगर एक साथ देखने का सोभाग्य सिर्फ सिर्फ एक कन्या के मातापिता को मिलता है जिसे कन्य...