कोरोना तुझे सजा जरुर मिलेगी

कभी जीवन मे ऐसे भी पल आएगे सोचा ना था।सामने बैठा था मेरे लेकिन वो मेरा न था।ना उसे गले लगा सकता था।ना सीने से लगा सकता था।कोरोना माना तू एक वायरस है।तेरे जैसे वायरस पहले भी आये  चले गए।लेकिन तूने जो इंसान को इंसान से दूर करने की सज़ा दी है बुखार खासी कफ तो हमेशा आते जाते रहते है पर इंसान को इंसान से दूर मत कर।।भले बड़ा अपना कहर मंजूर है तेरा बुखार खासी पर एक माँ को बच्चे से दूर मत कर.  लाख तू सोशल डिस्टनिंग् से दूर कर लेगा।पर दिलो से नही दीवाली ईद पर फिर गले मिलेंगे ।पर तेरे नमो निशान नही मिलेंगे।Tb इबोला स्वाइन फ्लू स्वेन नही को मार भगाया।तेरे भी  वैक्सीन बनाएगे।इंसान से इंसान को दूर करने की सज़ा तुझे अवश्य दिलाएंगे



https://youtu.be/aSu4sJnst0I

Comments

Popular posts from this blog

महाशिवरात्रि संदेश संयुक्त परिवार दिवस

This Diwali energize your home & self with simple step-by-step cleaning tips by Krishna Guruji

अपने संस्कारों को बच्चों के हाथों आधुनिकता और फूहड़ता की बलि न चढ़ने दें