महाशिवरात्रि देती है - संयुक्त परिवार का संदेश

 


महाशिवरात्रि संदेश देती है"संयुक्त परिवार दिवस का(18/02/2023)

हम वर्षो से महा शिव रात्रि का आध्यात्मिक उत्सव मनाते आ रहे है , रुद्रअभिषेक के माध्यम से
शिव पंचायत की पूजा अर्चना कर
शिव परिवार मे शिवजी जिनका वाहन नंदी है गले मे सर्प है ।पुत्र गणेश जिनका वाहन मूषक है।दूसरे पुत्र कार्तिकेय जिनका वाहन मोर है
नंदी,मूषक सर्प मोर एक साथ नहीं रह सकते  फिर भी शिव दरबार मे हम इनके एक साथ दर्शन करते है
इतनी विषमता के बाद भी परिवार एक साथ रहने का संदेश देता है
पर आज के समय मे  थोड़े से मन मुटाव, स्वार्थ,अहंकार ,ग़लत सलाह के कारण हम अपने परिवार से दूरी बना लेते है।।।
आइए आज महा शिवरात्रि को महा संकल्प ले की कुछ भी हो मे मेरे परिवार से दूरी नहीं बनाऊंगा
जिस प्रकार शिव परिवार एक साथ रहने का संदेश देता है ।तुझ में नारायण मुझ मे नारायण संदेश को स्वीकार कर अपने रिश्तों को परिवार को सवारे साथ ही शिव परिवार को भी एवम शिवरात्रि त्योहार परिवार के साथ मनाए
सामान्यतः हर त्योहार कोई ना कोई संदेश देता है जिससे समाज में वासुदेव कुटुंबकम् की भावना जाग्रत हो
14जन  मकर सक्रांतिको हम पिता पुत्र दिवस।
14फरवरी वेलेंटाइन डे को वरिष्ठ दंपति दिवस
इस वर्ष 1मार्च को आने वाली महाशिवरात्रि को संयुक्त परिवार दिवस के संदेश से समाज में हो रहे परिवारों के विघटन मे कमी आएगी एवम महाशिवरात्रि को रूद्राभिषेक पूजा पाठ के साथ संयुक्त परिवारों देश में विदेश मे रहने वाले  का कृतज्ञ वाद धन्यवाद दिया जाएगा।एवम रात को देश विदेश के संयुक्त परिवार के साथ ऑनलाइन ज़ूम सेशन किया जाएगा
कृष्णा कांत मिश्रा
कृष्णा गुरुजी
www.krishnaguruji.com

Comments

Popular posts from this blog

महाशिवरात्रि संदेश संयुक्त परिवार दिवस

This Diwali energize your home & self with simple step-by-step cleaning tips by Krishna Guruji

अपने संस्कारों को बच्चों के हाथों आधुनिकता और फूहड़ता की बलि न चढ़ने दें