दिवाली की सफाई में ध्यान रखे

 वस्तु एवम वास्तु कही ना कही जुड़े हे 

घर में किस वस्तु को रखना या नहीं रखना 

दिवाली की सफाई करते वक्त ध्यान रखे कुछ बाते।

दिवाली आने को है गरीब हो या अमीर अपने अपने घर की सफाई में लगा हुआ है ।पुराना सामान कपड़े बर्तन घर के बाहर करने में लगा है।सफाई करते वक्त इन बातो पर विशेष जोर दे

1) पुराने जूते चप्पल जो आप पहनेगे कभी यह सोच कर रख रखे है पर पहनते नही  एवम ना आगे पहनेंगे उसको घर के बाहर करे

महिलाए मैचिंग की रखती हे फुटवियर उसको साफ करे

2 पुरानी दवाई बॉक्स में अगर कोई मेडिसिन एक्सपायर रखी हे उसको तत्काल घर के बाहर करे एवम दवाई का डब्बा भी बदले

3)


पूराने बंद मोबाइल घड़ी ठीक कराना हे उपयोग में आएगा यह सोच कर पिछली दिवाली भी रख लिया था उसको ठीक करवा एक कपड़े या बॉक्स में रखे वरना बाहर किसी को दान कर दे।

4) कृपया पुराने कपड़े  दे कुछ स्टील के बर्तन लेने का प्रयास ना करे किसी गरीब संस्था को दान करे जिससे कोई जरूरतमंद उसका उपयोग कर सके।

5( अपने पूजा घर मंदिर को अंदर से भी देख ले आवश्कता से अधिक मूर्तिया न रखे।जो मूर्तिया 1 से अधिक हो उसको बाहर कुएं में या बहते पानी में ठंडा कर सकते हे।सिर्फ अपने पूजा निमित जो फोटो मूर्तिया हे उनको ही मंदिर में रखे।।

6) अपने पूर्वजों की फोटो मंदिर में ना रखे पुर्वजो को फोटो सदा उत्तर में मुख करती रखे।।

7 )आज कल प्रचलन चला हे दिवाली की मिठाई जो घर में बनती है उसको बाहर से बनवाने का एक हद तक ठीक हे।कुछ मिठाई नमकीन घर में भी बना अन्नपूर्णा मां को प्रसन्न रखे

इस लेख के माध्यम से मेरा प्रयास हे की हमारा छोटा छोटा किसी वस्तु से मोह हमारे घर का वास्तु ऊर्जा बिगाड़ सकता है

8) सभी को शुभ दीपावली,शुभ दिवाली का संदेश दे एवम संबोधित करे

शुभ दीपावली

#krishnaguruji

Comments

Popular posts from this blog

महाशिवरात्रि संदेश संयुक्त परिवार दिवस

This Diwali energize your home & self with simple step-by-step cleaning tips by Krishna Guruji

अपने संस्कारों को बच्चों के हाथों आधुनिकता और फूहड़ता की बलि न चढ़ने दें