"आपका लालच अंधविश्वास बनाता हे ठग तांत्रिक"

 

"आपका लालच  अंधविश्वास बनाता हे ठग तांत्रिक"

आज भी कई ऐसी घटनाए होती रहती हे जिस पर आश्चर्य एवम हंसी दोनो आती है
जल्दी से पैसा कमाना,कोर्ट कचहरी से मुक्ति,कर्ज मुक्ति ,पैसा डबल करना इस प्रकार की उम्मीद इंसान किसी पंच तत्व के इंसान से लगाता आ रहा हे ।और  अधिकांश जगह मूर्ख बन अपना पैसा समय बर्बाद करता आ रहा हु
इंसान अपने लालच ,मजबूरी में इनका शिकार ना जाने कितने समय से बनता आ रहा हे।पर भी आज नए नए पैदा हो रहे हे इसका मूल कारण अंधविश्वास ओर इंसान का लालच
आज समाज इस दौर में हे ।खुले आम फेस बुक पर सोशल मीडिया में कोर्ट केस से मुक्ति,किसी को वश में करना,ऐसे पेज मौजूद हे
इंसान को सावधान होना पड़ेगा इन भ्रामक विज्ञापनों से।एवम जब तक कोई आपका अपना  किसी के पास जाना सत्यापित न करे जब तक किसी अनजान व्यक्ति से अपने लालच अंधविश्वास से ना मिले
आप उस में अपनी समस्या का समाधान ढूंढ रहे हे।वो आप में ग्राहक
जितने अवतार हुए राम कृष्णा अन्य सभी ने धरती पर जब पंच तत्व शरीर लिया अपनी लीला के साथ तकलीफ भी झेली
आज इस कलयुग में हर इंसान किसी ना किसी परेशानी से ग्रस्त हे वो शरीर का दर्द, रिस्तो का दर्द,किसी अभाव का दर्द,
आर्थिक अभाव, रिश्तों का भाव,और आपका स्वभाव आपके दुख के मूलभूत कारण हे।जिसका निदान आप कर सकते हे अपने विवेक के साथ


https://en.m.wikipedia.org/wiki/Krishna_Mishra

Comments

Popular posts from this blog

महाशिवरात्रि संदेश संयुक्त परिवार दिवस

This Diwali energize your home & self with simple step-by-step cleaning tips by Krishna Guruji

अपने संस्कारों को बच्चों के हाथों आधुनिकता और फूहड़ता की बलि न चढ़ने दें