होली त्योहार आपकी नियत को दर्शाता है


 DAY OF INTENSION 

नियत को दर्शाता है" होलिका का पर्व"


आज का युवा त्योहारों को सिर्फ छुट्टी दोस्तो के साथ पार्टी छुट्टी का आनद मानना जो अपनी जगह सही भी है।पर जिस त्योहार की आपको छुट्टी मिली है उस त्योहार के बारे में आप कितना जानते है,एंड आज के युवाओं को त्योहार का संदेश क्या दे आइए बात करते हे

आने वाला रंगों का त्योहार होली के बारे में आप एक कहानी के माध्यम से जानते हे

जैसा की सबको विदित होगा की होलिका हिर्णकश्यप की बहन थी।प्रह्लाद को सब जगह ईश्वर दिखता था ।परंतु हिरण कश्यप इस इसलिए अपने बच्चे प्रह्लाद से नाराज़ रहता था की वोह सिर्फ उसे भगवान नही मानता था ।पिता में भगवान के साथ साथ हर जगह भगवान हे

यह बात हिरण कश्यम के अहंकार को ठेस पोहचाती।इस लिए अहंकार में प्रह्लाद को मारने की ठानी

अपनी बहन होलिका जिसे वरदान था अग्नि में ना जलने का जब अपने भाई हिरण कश्यप के कहने पर प्रह्लाद को गोद में रख इस नियत से बैठी की में तो बच जाऊंगी क्यू की मुझे वरदान हे अग्नि में ना जलने का और प्रह्लाद जल कर मर जाएगा

और प्रह्लाद हर जगह ईश्वर हे कह विष्णु नाम जपने लगा

होलिका की गलत नीयत के आगे उसका दिव्य वरदान भी काम नही आया।

प्रह्लाद की नियत अच्छी थी इस लिए उसका अग्नि भी कुछ नही बिगाड़ पाई

जीवन में हर कार्य करने में आपकी नियत देखी जाती हे अगर आपकी नियत अच्छी हे तो आपकी एक्शन गलत भी हो जाय कार्य सिद्ध होगा

,होली अगर आपके आस पास कही जलती मिले कृपया कुछ पल रुक

 अगर आपसे मंशा गत या ना मंशा गत कोई गलती हुई है उसकी क्षमा मन ही मन मांगे

अलग अलग रंगो से अलग अलग स्वभाव वाले लोगो से नाराजगी दूर कर आपसी मेल जोल को बड़ाए।एक दूसरे के प्रति गलत मंशा भुला आपसी रंजिश भूल

बुरा ना मानो होली है के संदेश के साथ होली नियत दिवस के रूप भी मनाए 

Comments

Popular posts from this blog

ममता कुलकर्णी से महामंडलेश्वर बनने में ग्रहों का योगदान

Dhan Teras Medicine Day dedicated to doctors Medicine Merchants, Hospitals

महाकुंभ 2025: ग्रहों की चाल ने क्यों किया मोनालिसा को वायरल?