होली त्योहार आपकी नियत को दर्शाता है
DAY OF INTENSION नियत को दर्शाता है" होलिका का पर्व" आज का युवा त्योहारों को सिर्फ छुट्टी दोस्तो के साथ पार्टी छुट्टी का आनद मानना जो अपनी जगह सही भी है।पर जिस त्योहार की आपको छुट्टी मिली है उस त्योहार के बारे में आप कितना जानते है,एंड आज के युवाओं को त्योहार का संदेश क्या दे आइए बात करते हे आने वाला रंगों का त्योहार होली के बारे में आप एक कहानी के माध्यम से जानते हे जैसा की सबको विदित होगा की होलिका हिर्णकश्यप की बहन थी।प्रह्लाद को सब जगह ईश्वर दिखता था ।परंतु हिरण कश्यप इस इसलिए अपने बच्चे प्रह्लाद से नाराज़ रहता था की वोह सिर्फ उसे भगवान नही मानता था ।पिता में भगवान के साथ साथ हर जगह भगवान हे यह बात हिरण कश्यम के अहंकार को ठेस पोहचाती।इस लिए अहंकार में प्रह्लाद को मारने की ठानी अपनी बहन होलिका जिसे वरदान था अग्नि में ना जलने का जब अपने भाई हिरण कश्यप के कहने पर प्रह्लाद को गोद में रख इस नियत से बैठी की में तो बच जाऊंगी क्यू की मुझे वरदान हे अग्नि में ना जलने का और प्रह्लाद जल कर मर जाएगा और प्रह्लाद हर जगह ईश्वर हे कह विष्णु नाम जपने लगा होलिका की गलत नीयत के आगे उसका...